खंडेला मार्ग पर बने रेलवे अंडर पास में बरसाती पानी भरने की समस्या को लेकर
खंडेला(अरविंद कुमार) सीकर जिले के कावंट-खंडेला मार्ग पर बने अंडरपास में बरसात के मौसम में पानी व कीचड़ जमा हो जाता है। ग्रामीणों ने अंडरपास कि समस्या को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड कार्यालय में जाकर उपखंड अधिकारी को सौंपा। ग्रामीण रंगलाल स्वामी ने बताया कि आज अंडरपास कि समस्या को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया है। यह आवागमन का मुख्य मार्ग है। जिस पर साधनों कि दौड़ ज्यादा रहती है। बरसात के मौसम में अंडरपास में पानी व कीचड़ जमा हो जाता है।जिससे आवागमन के साधन किचड़ में फंस जाते हैं,एंव दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। ग्रामीणों को मजबूर होकर पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ता है। ऐसे में कोई भी अनहोनी और जनहानि होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों की माँग है की बरसात के पानी और किचड़ को अंडरपास से निकालने का स्थाई समाधान करनें , अंडरपास पर टीनशैड कि व्यवस्था, अंडरपास के रखरखाव हेतु कर्मचारियों को पाबंद किया जाए। ग्रामीण महेन्द्र खोखर ने बताया कि अंडरपास में पानी और किचड़ जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की माँग की हैं। ज्ञापन देने वालों में महेन्द्र सिंह खोखर , गोपाल सैनी, मुकेश रूंडला, मूलसिंह, राकेश शर्मा सुभाष, प्रभात सैनी,सोनू सैन, राजेन्द्र , भवानी, आदि उपस्थित रहे।