झुंझुनूताजा खबर

ई-मित्र द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने पर होगी कार्यवाही

अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेन्स में दिए आदेश

झुंझुनू, जिला कलक्टर ने सभी एसडीओ एवं संबंधित अधिकारी को कहा कि जिले में ई-मित्रों द्वारा निर्धारित फॉर्म एवं अन्य राशि से अधिक वसूलने वालों ईमित्र संचालकों पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी। उन्होंने कहा कि ईमित्रा द्वारा आमजन से अधिक पैसा वसूला जा रहा है, जो कि गलत है, ऎसा पाए जाने पर संबंधित पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जैन ने कहा कि प्रभारी मंत्री एवं गुरूवार को हुई जनसुनवाई में आए प्रकरणों को शीध्रता से निपठाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंंने कहा कि सभी एसडीओं एवं संंबंधित अधिकारी मुख्यमंत्री सहायता कोष के लम्बित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए दुर्धटनाग्रस्त व्यक्ति के परिवार को लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन अखबारों में दुर्धटना से संबंधित समाचार की कटिंग को फाईल में सुरक्षित रख चिन्हित कर दुर्धटनाग्रस्त व्यक्ति के घर जाकर उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें, उन्होंने बताया कि अब दुर्धटना में मृत्यु होने पर सरकार द्वारा अब 50 हजार से एक लाख रूपये की सहायता राशि दी जाने का प्रावधान है। जिला कलक्टर ने सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी एसडीओ एवं ईओं को निर्देश दिए कि वे रात के समय निरीक्षण कर रात को बाहर सौने वाले व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाकर रैन बसैरा में लेकर जाएं, और उन्हें गद्दे, तकिये, चद्दर, कम्बल की व्यवस्था करकर देवें। उन्होंने कहा कि जिले में अन्नपूर्णा वैन को उन क्षेत्रों में लगाएं जहां कच्ची बस्ती, मजदूर वर्ग के व्यक्तियों का ज्यादा ठहराव हो। इस दौरान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों, मुख्यमंत्री जनसंवाद के दौरान प्राप्त लम्बित परिवादों, मुख्यमंत्री सहायता कोष के लम्बित प्रकरण, वृदावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन, पालनहार तथा एमपी, एमएलए लेड में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, जिला उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय के वीसी हॉल में एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण अपने अपने ब्लॉक स्तरीय वीसी हॉल में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button