हादसे में घायल 5 लोगों को लाया गया जिला अस्पताल

चूरू(दीपक सैनी) चूरू के निकटवर्ती रतननगर के पास आज बुधवार को नीजी बस व रोडवेज की भिड़ंत मेंहो गयी। जिसमे पांच लोग घायल हो गए सभी घायलों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया। जहां आपातकालीन वार्ड में इलाज जारी है सूचना के बाद मौके पर ममता सारस्वत कोतवाली थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र कच्छावा सदर थाना अधिकारी अमित कुमार अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। नीजी बस रामगढ़ से चूरू की तरफ आ रही थी और रोडवेज की बस चूरू से जयपुर की तरफ जा रही थी। जिससे में रामगढ़ शेखावाटी की तबस्सुम, हाजरा व जाहिदा चूरू के वार्ड संख्या अ18 की 40 वर्षीय खदीजा घायल हुई। जिसके बाद एक और घायल को अस्पताल लाया गया जिन्हें मामूली चोट लगी है।