झुंझुनू, ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ जिले के चार ब्लॉकों में जारी है। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि यह शिविर 26 जनवरी तक जारी रहेंगे। प्रथम चरण में जिले के नवलगढ, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी एवं चिड़ावा ब्लॉक में शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं इसके बाद शेष ब्लॉकों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
नवलगढ़ ब्लॉक ः
23 दिसम्बर को नवलडी एवं नाहर सिंघानी, 25 को पबाना एवं सैनीनगर, 26 को बडवासी एवं कारी, 27 को बुगाला एवं बायं, 28 को ढाका की ढाणी एवं गोठडा, 29 को बसावा एवं देवगांव नूआ, 30 दिसम्बर को घोडीवारा खुर्द एवं सोटवारा में, 1 जनवरी को तोगड़ा कलां एवं डूमरा, 2 जनवरी को निवाई एवं चैलासी, 3 जनवरी को कसेरू एवं डूण्डलोद, 4 को ढाणियां नवलगढ़ एवं कोलसिया, 5 को जाखल एवं सौंथली, 6 को बिरोल एवं झाझड, 8 को देवगांव एवं परसरामपुरा, 9 को ढेंवा की ढाणी एवं बागोरिया की ढाणी, 10 को मोहनवाडी एवं चिराना तथा 11 जनवरी को रामपुरा एवं खिरोड में शिविर आयोजित होंगे।
चिड़ावा ब्लॉक ः
23 दिसम्बर को सारी एवं नारी, 25 को अरड़ावता एवं गिडानिया, 26 को सुलताना एवं केहरपुरा कलां, 27 को किठाना एवं किशोरपुरा, 28 को सोलाना एवं गोवला, 29 दिसम्बर को चनाना एवं भुकाना में शिविर आयोजित होंगे।
सूरजगढ़ ब्लॉक ः
23 दिसम्बर को बेरला एवं महपालवास, 25 को बलौंदा एवं उरीका, 26 को कुलोठ कलां एवं कुलोठ खुर्द, 27 को भावठडी एवं जाखोद, 28 को फरट एवं पिलोद एवं 29 दिसम्बर को जीणी एवं काजडा में शिविर आयोजित होंगे।
उदयपुरवाटी ब्लॉक ः
23 दिसम्बर को केड एवं भाटीवाड, 25 को छावसरी एवं खीवासर, 26 को छउ एवं बजावा, 27 को सीथल एवं बडागांव तथा 28 दिसम्बर को हांसलसर एवं नाटास में शिविर आयोजित होंगे।
खेतड़ी ब्लॉक ः
29 दिसम्बर को चारावास एवं मानोता जाटान तथा 30 दिसम्बर को लोयल में शिविर आयोजित होगा।
अलसीसर ब्लॉक ः
2 जनवरी को निराधनू एवं झटावा खुर्द में, 3 को कांट एवं कोलिंडा में, 4 को लूटू एवं चुडैला में, 5 को नांद एवं हंसासर में, 6 को हंसासरी एवं लूणा में, 8 को धनूरी एवं लादूसर में, 9 जनवरी को रामपुरा एवं हरिपुरा, 16 जनवरी को हमीरी कलां एवं सोनासर, 17 को बाजला एवं डाबडी धीरसिंह, 18 को कंकडेउ कलां एवं अलसीसर, 19 को मलसीसर एवं गोखरी, 20 को भूदा का बास एवं टमकोर, 22 को जाबासर एवं पीथूसर, 23 को कालियासर एवं बाडेट, 24 को ढीलसर एवं गांगियासर तथा 25 जनवरी को कोदेसर एवं चंदवा में शिविर आयोजित होंगे।
झुंझुनू ब्लॉक ः
10 जनवरी से आबूसर एवं नयासर, 11 को लालपुर एवं कासिमपुरा, 12 को बुडाना एवं प्रतापपुरा, 13 को माखर एवं इस्लामपुर, 16 को भडौन्दा खुर्द एवं भडौन्दा कलां, 18 को इण्डाली एवं खाजपुर नयां, 19 को जयपहाडी एवं पुरोहितों की ढाणी, 20 को कुलोद कलां एवं दोरासर, 22 को बासनानग एवं अजाडी कलां, 23 को बिशनपुरा एवं पातुसरी, 24 को उदावास एवं बाकरा तथा 25 जनवरी को बीबासर एवं देरवाला में शिविर आयोजित होंगे।
मंडावा ब्लॉक ः
12 जनवरी को कुहाडू एवं मेहरादासी, 13 को मौजावास एवं पाटोदा, 14 को टांई, 16 को भीखनसर एवं महनसर, 17 को पिलानी खुर्द एवं बिरमी, 18 को दिलोई एवं तोलियासर, 19 को शेखसर एवं भीमसर, 20 को सिरियासर एवं हेतमसर, 21 को भारू एवं सीगडा, 22 को वाहिदपुरा एवं तेतरा, 23 को हनुमानपुरा एवं नूआं, 24 को भोजासर एवं बहादूरवास तथा 25 जनवरी को चूडी चतरपुरा एवं अजीतगढ़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
पिलानी ब्लॉक ः
2 जनवरी को घण्डावा एवं देवरोड में, 3 जनवरी को खेडला एवं धींधवा बिचला, 4 को मोरवा एवं भगीना, 5 को डूलानिया एवं दोबडा, 6 को पीपली एवं दूदवा, 8 को लीखवा एवं सूजडौला, 9 को हमीनपुर एवं काजी, 10 को बनगोठडी कलां एवं बेरी, 11 को झेरली एवं घूमनसर कलां, 12 को खुडानिया एवं बजावा, 13 को खुडिया एवं बदनगढ़ तथा 14 जनवरी को तिगियास एवं मंडे्रला में शिविर आयोजित होगा।
बुहाना ब्लॉक ः
30 दिसम्बर को बडबर एवं सुलताना अहिरान, 1 जनवरी को कलाखरी एवं लाम्बी अहीर, 2 को भिर्र एवं देपलवास, 3 को पचेरी कलां एवं गुंती, 4 को रायपुर अहिरान एवं पांथरोली, 5 को भालोठ एवं ढााणी भालोठ, 6 को सोहली एवं घसेड़ा, 7 को सांतोर एवं खांदवा, 8 को उदामाण्डी एवं लालामाण्डी, 9 को कुहाडूवास एवं काजला, 10 को धूलवा एवं गादली, 11 को झारोड़ा एवं झांझा तथा 12 जनवरी को बुहाना में शिविर आयोजित होंगे।
सिंघाना ब्लॉक ः
12 जनवरी को श्यामपुरा मैनाना, 13 को हीरवा एवं सिलारपुरी, 14 को घरडाना कलां, 16 को घरडाना खुर्द एवं माकड़ो, 17 को मोई भारू एवं मोई सद्दा, 18 को भैसावता खुर्द एवं ढाढोत कलां, 19 को गाडाखेड़ा एवं शाहपुर, 20 को सांवलोद एवं पुहानियां, 21 को खानपुर एवं थली, 22 को गुर्जरवास एवं बनवास, 23 को ढाणी एवं भोदन, 24 को डूमोली खुर्द एवं डूमोली कलां तथा 25 जनवरी को पचेरी खुर्द एवं मुरादपुर में शिविर में आयोजित होंगे।