झुंझुनूताजा खबर

आबूसर मेले में र्पयटन विभाग द्वारा होंगी सांस्कृतिक संध्याएंँ

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं र्पयटन मेला 2022

झुंझुंनूं, शेखावाटी हस्तशिल्प एवं र्पयटन मेला 2022 का आयोजन झुंझुंनूं के मंडावा रोड स्थित ग्रामीण हॉट, ग्राम आबूसर, में 28 फरवरी से 9 मार्च तक किया जा रहा हैं। इस मेले के अंर्तगत 3 मार्च एवं 4 मार्च को पर्यटन विभाग झुंझुंनूं द्वारा सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। झुंझुंनूं पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा कालबेलिया सपेरा नृत्य, घूमर नृत्य, भवाई नृत्य, चरी नृत्य, कव्वाली एवं शेखावाटी का प्रसिद्ध चंग ढफ नृत्य के साथ -साथ अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। सांस्कृतिक संध्याओं का समय सायंकाल का रहेगा, जिसमें सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस हस्तशिल्प मेले में जिले एवं राज्य के विभिन्न स्थानों से आए हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा स्टोलें लगाई गई है, जिनसे की मेले में आने वाले लोगों द्वारा अपने पसंद अनुसार खरीदारी भी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button