चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

प्रशिक्षु छात्राओं ने देखी स्टेट की टॉप पीएचसी इस्लामपुर की व्यवस्था

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की स्टूडेंट्स ने आज शुक्रवार को जिले के आदर्श पीएचसी इस्लामपुर का भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्था देखी। स्टूडेंट्स ने ट्रेनिंग सेंटर प्रभारी के नेतृत्व में आदर्श पीएचसी इस्लामपुर पहुंची। पीएचसी प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया ने बताया कि स्टूडेंट्स ने सीखा की किस तरह से पीएचसी स्टेट में टॉप पर पहुंचा। पहले कायाकल्प और क्वालिटी एश्योरेंस प्राप्त किया। अस्पताल में ओपीडी, लेब, लेबर रूम, वार्ड, टीकाकरण कक्ष के संचालन। उचित डॉक्युमेंटेशन और रखरखाव के बारे में सीखा। अस्पताल में की जाने वाली साफ सफाई व्यवस्था और मरीजो के लिये बनाई गई सुविधाओं में के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस्लामपुर पीएचसी राज्य की पहली राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफाइड संस्थान है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button