चुरूताजा खबर

प्रसूता की मौत मामले में महिला डॉक्टर को किया एपीओ, थाने में हुआ मामला दर्ज

रतनगढ़ पुलिस थाना में भी मामला दर्ज

रतनगढ़(सुभाष प्रजापत) राजकीय अस्पताल में प्रसव के बाद हुई महिला की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने महिला डॉक्टर को एपीओ किया है। उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंचे डीवाईएसपी प्यारेलाल मीणा, सीआई महेंद्र कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा ने आक्रोशित लोगों से वार्ता की, जिस पर महिला डॉक्टर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एपीओ, रतनगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज करने, मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहयोग दिलवाने के प्रस्ताव भिजवाने तथा चूरू से मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाने जैसी मांगों पर सहमति बनी। घटना के अनुसार छाबड़ी मीठी की दीपा कंवर की रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में डिलेवरी के बाद इंजेक्शन लगाया गया था तथा थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया था। घटना को लेकर रतनगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज हुआ है।

Related Articles

Back to top button