झुंझुनूताजा खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 को पिलानी में

नवनिर्मित हॉस्पिटल का करेंगे अवलोकन

झुंझुनू, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 दिसम्बर को पिलानी आयेंगे। मुख्यमंत्री अशोकगहलोत पिलानी में चिड़ावा लुहारू बाईपास रोड़ पिलानी तिराहे के पास स्थित नवनिर्मित कल्पवृक्ष मल्टीपरपज हॉस्पिटल का अवलोकन करेगें।हॉस्पिटल के संचालक डॉ करण बेनीवाल ने प्रेसवार्ता में बताया की कल्पवृक्ष मल्टीपरपज हॉस्पिटल पिलानी गत एक वर्ष से संचालित है जिसका पूर्ण निर्माण कार्य होने पर हमने राज्य के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत से अस्पताल का निरीक्षण करने की अपील की थी। डॉ बेनीवाल ने बताया की हमारी अपील को मुख्यमन्त्री ने स्वीकार करते हुये आगामी 25 दिसम्बर को कल्पवृक्ष हॉस्पिटल पिलानी का अवलोकन करने का समय निर्धारित किया है।अस्पताल द्वारा गत वर्ष से राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली स्वास्थ्य जनहित योजनाओ के तहत किये जा रहे कार्य के मापदण्डों के आधार पर कल्पवृक्ष अस्पताल के अवलोकन की स्वीकृति प्रदान की है। डॉ. बेनीवाल ने बताया की जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा करवाये गये सर्वे के आधार पर हमारे अस्पताल में सरकारी योजनाओं का लोगों को लाभ देने एवं सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सही पाया गया जिसके आधार पर मुख्यमंत्री ने पिलानी के इस निजी अस्पताल के अवलोकन की स्वीकृति प्रदान की है। इससे पूर्व कल्पवृक्ष अस्पताल परिसर में पिलानी पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक व विधा विहार पालिका अध्यक्ष डॉ.आर पी पारीक व कर्नल शौकत अली के अतिथ्य में मुख्यमंत्री के पिलानी दौरे के दौरान की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई तथा उन्हें पिलानी की मूल समस्याओं के निस्तारण के लिये ज्ञापन देने पर चर्चा की गई। कलेक्टर झुंझुनू रवि जैन शुक्रवार को पिलानी में आगामी 25 दिसम्बर को राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत के पिलानी दौरे को लेकर पिलानी स्थित हवाई पट्टी एवं हैलीपैड स्थल का जायजा लिया।उन्होने मुख्यमंत्री दौरे के दौरान निजी अस्पताल कल्पवृक्ष हॉस्पिटल पिलानी के किये जाने वाले अवलोकन स्थल का भी जायजा लिया तथा उनके दौरे की तैयारीयों पर अस्पताल के संचालक डॉ. करण बेनीवाल से चर्चा की।

Related Articles

Back to top button