झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

किड्ज किंगडम में बड्डी डे महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

एस एस मोदी विद्या विहार में

झुंझुनूं, जिला मुख्यालय स्थित एस एस मोदी विद्या विहार के किड्ज किंगडम में बड्डी डे महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपने दोस्तों व अभिभावकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभा खेतान सचिव सहकारी बैंक झुंझुनूं, विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल, प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी व किड्ज किंगडम प्रभारी विजयश्री शर्मा ने भगवान गणेश व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन करते हुए प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने स्वागत भाषण के माध्यम से अभिभावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ मनोरंजन किया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चे बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। कक्षा नर्सरी से तीन तक के 550 बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने पर पारितोषिक दिये गये जिससे सभी के चेहरे खिल उठे। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बधाई देते हुए कहा कि बचपन से ही अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढऩे वाले बच्चों को सफलता अवश्य मिलती है। छात्रों को नियमित अध्ययन के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विभा खेतान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में आपसी मेलजोल व सहयोग की भावना बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। आज समाज में एकल परिवार के चलन ने बच्चों को एकांत पसंद बना दिया है, ऐसे आयोजन से वे दोस्ती का महत्त्व व भाईचारा सीखेंगे।
फोटो केप्सन-01

Related Articles

Back to top button