चुरूताजा खबरराजनीति

सासंद राहुल कस्वां ने की केन्द्रीय रेल एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात

चूरू लोकसभा क्षेत्र में नई ट्रेनें संचालित करने, रेलवे सुविधाओं में बढ़ोतरी एवं विभिन्न गांवों में मोबाईल नेटवर्क हेतु नये टावर लगाने पर की चर्चा

चूरू, सासंद राहुल कस्वां ने केन्द्रीय रेल एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चूरू लोकसभा क्षेत्र में नई ट्रेनें संचालित करने, रेलवे सुविधाओं में बढ़ोतरी एवं विभिन्न गांवों में मोबाईल नेटवर्क हेतु नये टावर लगाने की मांग की। सांसद कस्वां ने रेलमंत्री से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का विस्तार कर चूरू लोकसभा क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बढा़ने पर जोर दिया, जिसमें उन्होंने इलाहाबाद-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक वाया सीकर, चूरू (सप्ताह मे 3 दिन झुंझुनू, लोहारू, सादुलपुर); रामेश्वरम-अजमेर ट्रेन को फिरोजपुर तक वाया चूरू, हनुमानगढ़; दिल्ली सराय रोहिला- जोधपुर ट्रेन को आबूरोड़ तक, सादुलपुर-जयपुर ट्रेन को हनुमानगढ़ तक, सीकर-लोहारू ट्रेन को सादुलपुर तक, दिल्ली सराय रोहिला-जोधपुर को हरिद्वार तक, लखनऊ-जयपुर ट्रेन को हिसार तक वाया सीकर चूरू, चूरू-लुधियाना को रतनगढ़़ तक, अमृतसर-हिसार ट्रेन को चूरू तक, गोरखपुर-हिसार ट्रेन को हनुमानगढ़ तक वाया सादुलपुर विस्तार करने सम्बन्धि प्रस्ताव दिया। सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि लोकसभा क्षेत्र में इस वर्ष यूरिया की कमी के चलते किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है, इसकी मुख्य वजह क्षेत्र में यूरिया के लिए रैक प्वाइंट की व्यवस्था नहीं होना है। अत: रेेलवे द्वारा इस ओर खा़स ध्यान देते हुए लोकसभा क्षेत्र की दो जगहों रतनगढ़ तथा नोहर में यूरिया के लिये रैक प्वाइंट बनाकर किसानों को सुविधा प्रदान की जाये।

साथ ही सांसद कस्वां ने रेल मंत्री से नोहर व सरदारशहर में रेलवे प्लेटफार्म की साइज व ऊंचाई बढा़ने, सरदारशहर रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज व पानी निकासी हेतु ट्रैक के नीचे से नाला निर्माण, छापर, पड़िहारा स्टेशनों की ऊंचाई बढ़ाने, चूरू व रतनगढ़़ में एक अतिरिक्त फूट ओवरब्रिज निर्माण, क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों (सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, नोहर व भादरा) पर ट्रेन डिस्प्ले यूनिट जल्द लगाने, जोधपुर से हिसार डेमू ट्रेन की जगह साधारण पैसेंजर गाड़ी चलाने, विभिन्न स्टेशनों (सादुलपुर, चूरू,रतनगढ़, सुजानगढ़़) पर अतिरिक्त टॉयलेट निर्माण व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने का आग्रह किया। यात्री सुविधार्थ दिल्ली सराय रोहिला-जोधपुर, दिल्ली सराय रोहिला-बीकानेर, श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनल एवं कोटा- हिसार ट्रेनों में ICF कोच के स्थान पर LHB कोच लगाने का आग्रह किया। लम्बी दूरी की विभिन्न ट्रेनों का लोकसभा क्षेत्र के स्टेशनों पर स्टॉपेज का प्रस्ताव भी सांसद राहुल कस्वां द्वारा रेल मंत्री को दिया गया, जिसमें जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन का स्टॉपेज पड़िहारा और छापर में, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज ट्रेन का स्टॉपेज सिधमुख और अनूपशहर में, हिसार सिकंद्राबाद, बीकानेर-हरिद्वार व बीकानेर-इंदौर ट्रेनों का स्टॉपेज राजलदेसर में तथा कोटा-हिसार का रामपुरा बेरी में शामिल हैं। सांसद राहुल कस्वां ने केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोबाईल नेटवर्क की समस्या को देखते हुए नये टावर लगाने का आग्रह किया। उन्होंने चूरू, सुजानगढ़, सरदारशहर, तारानगर, भादरा व नोहर के अनेकों गांवों की सूची दूरसंचार मंत्री को सौंपी जहां मोबाईल नेटवर्क का विस्तार किया जाना अति आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button