ताजा खबरसीकर

मंगलवार से अलग-अलग जोन वाइज खुल सकते हैं मार्केट

प्रशासन संग व्यापारियों की हुई मीटिंग

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] पिछले 8 दिनों से बंद चल रहे फतेहपुर के बाजार को नए सिरे से खोलने के लिए रविवार शाम उपखंड कार्यालय पर अधिकारियों तथा व्यापारियों की मीटिंग हुई। इसमें सबने अपने-अपने विचार रखें सभी के विचार विमर्श करने के बाद तय हुआ कि मंगलवार से बाजार को खोला जाएगा जिसमें बाजार को तीन हिस्सों A B C में बांटा जाएगा। मंगलवार को a बुधवार को b गुरुवार को c जॉन की दुकानें खुलेगी। तीनों जोनों की दुकान एक साथ नहीं खुलेगी। यह क्रम एक हफ्ते चलेगा चिकित्सा विभाग द्वारा सभी दुकानदारों के सैंपल लिए जाएंगे। दुकान खोलने के लिए दुकानदारों को अपना सैंपल देना अनिवार्य होगा। ए बी सी तीनों जोनों में कौन-कौन सी दुकानें आएगी यह प्रशासन द्वारा जल्दी बता दिया जाएगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। मीटिंग के दौरान उपखंड अधिकारी शीलावती मीणा, डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानिया, शहर कोतवाल उदय सिंह यादव, चिकित्सा अधिकारी दिलीप कुल्ह,री व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील बूबना, ग्रामीण व्यापार मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह ढाका, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप माहेचा, गुलाब अलबेला, सुरेंद्र लोहिया, सुभाष जलंधर, रोहित शर्मा, रियाज अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button