महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन अशोक नगर बगड़ में
झुंझुनू, जिले के अशोकनगर बगड़ में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन में आज बुधवार को पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रहे मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल सैनी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की मदन लाल सैनी एक साधारण कार्यकर्ता से राजनीति के उच्च शिखर तक पहुंचने वाले व्यक्ति थे। उनके जीवन की सादगी हमेशा ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रही थी। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री थे तब मदन लाल सैनी भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री थे तब से लेकर ही दोनों में एक दूसरे की नज़दीकियां हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मदन लाल सैनी की कर्मठता और सादगी से प्रभावित थे । ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने भी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के शिक्षा एवं जीवन वृत्त पर प्रकाश डालकर लोगों को अवगत करवाया । इस अवसर पर नाहर सिंह सैनी, सुभाष, तनुज, राजीव सैनी, जय राम इत्यादि उपस्थित थे ।