चुरूताजा खबर

सरकार नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पबद्ध – मेघवाल

सुजानगढ़ नगर परिषद के नए भवन का शिलान्यास

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने सोमवार को सुजानगढ़ में 3 करोड़ 9 लाख की लागत से प्रस्तावित नगर परिषद के नए भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट पास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में आबादी के अनुरूप विकास हो तथा सुविधाओं का विस्तार हो, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद का नया भवन मिलने से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों की सुविधाएं मिलेंगी और जनता को इसका लाभ मिलेगा। अधिकारी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें और देखें कि नया भवन मजबूत व सुविधाओं से युक्त हो। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए सुजानगढ़ में अस्पताल परिसर, नाथो तालाब, कोर्ट परिसर के पास, कृषि मंडी के पास व बस स्टैंड के पास पचास-पचास लाख रुपए की लागत से शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनके लोहिया स्टेडियम में विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने आय बढाने के लिए स्टेडियम के बाहर की तरफ दुकानों के निर्माण की बात कही। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के पानी को कुंड बनाकर संरक्षित करें ताकि पेयजल का संकट कभी नहीं आए और बरसाती पानी का सदुपयोग हो। उन्होंने कहा कि आपणी योजना के पानी का सही ढंग से उपयोग होना चाहिए और पानी व्यर्थ नहीं बहना चाहिए। उन्होंने रेल्वे लाइन के आसपास भरने वाले पानी का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया। उन्हाेंने पुराने बस स्टैंड के पास एक पुलिस चौकी बनाने की बात भी कही और कहा कि सुजानगढ़ के विकास में वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां भी खंभों, एलईडी लाइट आदि काम बाकी हैं, उन्हें तत्काल पूरा कराएं। सभापति सिकंदर अली खिलजी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, सरपंच सविता राठी, एसडीएम रतन कुमार स्वामी, तहसीलदर अमर सिंह, प्रधान गणेश ढाका, आयुक्त बसंत सैनी, रामावतार मंगलहारा आदि मंचस्थ थे। आयुक्त बसंत सैनी ने आभार जताया।

Related Articles

Back to top button