ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

शेखावाटी के संतों के पावन सानिध्य में होगा श्री हनुमान महोत्सव का आगाज

सीकर  जनपद के मुख्यालय पर श्री हनुमान जयंती के अवसर पर देवीपुरा बालाजी मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत 29 मार्च को रात्रि में विराट भजन संध्या से की जायेगी। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी व युवा उद्यमी कमल तोदी ने  बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले श्री देवीपुरा बालाजी महोत्सव का 24 वां विशाल जागरण 29 मार्च गुरूवार को रात्रि में परशुराम मार्ग महामंदिर रोङ स्थित तोदी निवास पर शेखावाटी के प्रख्यात संत स्मृतिनाथ महारज लक्ष्मणगढ़, ध्याननाथ महाराज नागवा, विकासनाथ महाराज फतेहपुर, सुन्दरनाथ महाराज बाला का बास के पावन सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। आमंत्रित जनपद के संतगण अपनी मधुर वाणी में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार भी भजनों की प्रस्तुतियां देकर प्रभु को रिझायेंगे।
तोदी ने बताया कि आयोजन स्थल से ही 30 मार्च को निशान पूजन के साथ ही सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष निशान लेकर पैदल प्रस्थान करेंगे। शाही लवाजमे व बैंड बाजे के साथ निशान पदयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुये श्री देवीपुरा बालाजी मंदिर में श्रद्धालु निशान बालाजी के दरबार में अर्पित कर मनौतियां मांगेंगे। यही पर मंदिर कमेटी की और से निशान पदाधिकारियों का स्वागत व यात्रा का समापन होगा। 24वें दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां आस्था व उत्साह से की जा रही है। आयोजन की व्यवस्थाओं का जिम्मा जय प्रकाश ऋषिका, सुरेश मिश्रा, गुलाब चंद शर्मा, कमल शर्मा, विकास पारीक, विजय सिंह, सुशील शर्मा, अजय, अमरचंद, जुगल किशोर शर्मा, लालचन्द शर्मा, नेमीचंद शर्मा, पवन शर्मा, रमेश शर्मा सहित तोदी परिवार को सौंपी गई है। आयोजन में शहर के अधिकाधिक धर्म प्रेमी जनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर निमंत्रण पत्र वितरण करने के साथ-साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button