झुंझुनूताजा खबर

क्वारेंटीन सेंटर में रहने की नहीं होगी आवश्यकता

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने व्यवस्था में किया परिवर्तन

झुंझुनू, कोरोना वायरस की जांच करवाने के लिए अब व्यक्ति को क्वारेंटीन सेंटर में रहने की आवश्यकता नहीं होगी। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने अब इस व्यवस्था में परिवर्तन किया है। उन्होंने बताया कि पहले व्यक्ति को सैम्पलिंग की रिपोर्ट आने तक क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाता था, परन्तु अब व्यक्ति सुबह 8 से सायं 6 बजे तक क्वारेंटीन सेंटर पर जाकर अपनी सैम्पलिंग करवा सकता है। इसके बाद उसे घर भिजवा दिया जाएगा और होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाएगी। अगर वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे बीडीके अस्पताल के कोरोना अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद उसके कांटेक्ट पर्सन को ही क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button