ताजा खबरसीकर

क्वॉरेंटाइन मरीजों ने की परिसर की सफाई

जिले के सांवली में बना कोविड-19 सेंटर में

सीकर(राकेश कुमावत) जिले के सांवली में बना कोविड-19 सेंटर में पिछले 4 दिन पहले पलसाना से 5 जनों को कोरोना पॉजिटिव आने पर क्वॉरेंटाइन किया गया था। वह अपने आप को दूसरे दिन स्वस्थ महसूस होने पर उन लोगों ने सोचा कि बैठे-बैठे क्या करें कुछ कर लेते हैं। तो उन्होंने सांवली सेंटर के अंदर व बाहर खड़ी घास दुब की साफ-सफाई करने की इच्छा हुई और हाथ में जो औजार हाथ लगा उसे उठाकर उन्होंने परिसर में साफ सफाई कर डाली। यह नजारा देखने लायक था यह देखकर वहां के स्टाफ वालो को बहुत अच्छा लगा। इस साफ सफाई से वहां पर मच्छर नहीं फ़ेलेंगे और मलेरिया से भी निजात मिलेगी। इस दौरान क्वॉरेंटाइन हुई राजेंद्र कुमार, अशोक त्रिवेदी, सागर भधाला, नाथूराम सेन, राम अवतार शर्मा सहित अन्य लोगों ने हाथ बटा कर पूरे परिसर में साफ सफाई कर डाली।

Related Articles

Back to top button