ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

सीकर में कलश यात्रा के साथ 108 कुण्डीय श्री सहस्त्र चण्डी महायज्ञ शुरू

नवरात्रों के अवसर पर आज बुधवार से श्री भोमेश्वर नारायण धाम परडोली में पूरे विधि विधान से 108 कुण्डीय श्री सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। महायज्ञ का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा कल्याण जी के मंदिर से शुरू होकर गोपीनाथ गौशाला पहुंची जहां से सभी भक्तजन बसों में सवार होकर परडोली धाम पहुंचे। पूरे शाही लवाजमे के साथ निकली कलश यात्रा शहर के चांदपोल, सालासर बस स्टेण्ड होते हुये गोपीनाथ गौशाला पहुंची। कलश यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य यज्ञाचार्य वैदिक गणपति विश्वदेव शास्त्री ने रैवासा अग्रपीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में कलशों की पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर परडोली धाम के संस्थापक भक्त शिरोमणि नत्थूसिंह शेखावत ने सपत्नीक उपस्थित थे। कलश यात्रा में बाल्ढवा धाम के सीताराम दास जी महाराज, श्री कल्याण जी के मंदिर के महंत पंडित विश्वप्रसाद शर्मा, रामचंद्र नेहरा, हरिसिंह खंडेला, कांतिप्रसाद पंसारी, आत्मप्रकाश पंजाबी, जय प्रकाश ऋषिका, धीरेन्द्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, रघुवीर सिंह, छोटूसिंह सहित अनेक महिला पुरूषों ने भाग लिया। महायज्ञ में प्रतिदिन वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला और रामलीला का मंचन किया जायेगा जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button