चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

कोरोना वायरस की जांच के लिए पीसीआर लैब शुरू

बीडीके अस्पताल में

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी के दौरान इसके संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग लगातार अलर्ट है। पहले जिले के चिकित्सकों की मेहनत से यहां पर जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू किया वहीं अब कोरोना की जाचं के लिए पीसीआर लैब भी जिले में शुरू हो चुकी है। सरकार की घोषणा के बाद झुंझुनू जिले में भी आज बुधवार को जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए पी.सी.आर. लैब का शुभारम्भ हुआ। अस्पताल परिसर में 2.75 करोड की लागत से बनी इस लैब का शुभारम्भ जिला कलक्टर उमर दीन खान एवं सांसद नरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया। जिला कलक्टर ने बताया कि इस लैब के यहां संचालित हो जाने से अब जिले के लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग जयपुर नहीं भेजी जाएगी, यही पर जांच की जाएगी और सेम डे उसकी जांच रिर्पोट आ जाएगी, जिससे चिकित्सा विभाग की ओर से पॉजिटिव एवं नगेटिव रिर्पोट के संबंध में अधिक तेजी से गतिविधियां शुरू की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जिले में अब अधिक से अधिक सैम्पलिंग करवाई जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को जिले के बॉर्डर पर बनाई गई चैक पोस्टों पर ही क्वारेंटाईन सेंटर पर सैम्पलिंग ली जाएगी और उसे संबंधित उपखण्ड क्षेत्र के क्वारेंटाईन में सिफट किया जाएगा। सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के अलावा झुंझुनू जिला पहला ऎसा जिला है जहां पर कोरोना के लिए पीसीआर लैब संचालित हुई है। सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई देते हुए कहा है कि इस संकट की घडी में प्रदेश वासियों के लिए सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर का कहना है कि जिले के लिए यह कोरोना की संकट की घडी में सौगात है कि सरकार ने विश्वास जताया और इतनी बडी सुविधा दी। कालेर ने बताया कि यहां के कार्मिको की ट्रेनिंग की जा चुकी है। अब जिले में कोरोना की जांच तेजी से हो सकेगी। लैब में प्रतिदिन 250 सैम्पलिंग की जांच हो सकेगी। इस अवसर पर भाजपा नेता इंजी प्यारेलाल ढूकिया, डॉ कैलाश राहड़, डॉक्टर संदीप नेमीवाल सहित अन्य अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button