आरके गार्डन के पास
सुजानगढ़, लाडनू रोड़ स्थित आरके गार्डन के पास शुक्रवार रात्रि को चोरों ने रात में नौ बजते ही हाथ साफ कर दिया। और तो और चोर को पकडऩे के लिए मकान मालिक जब चोरों के पीछे दौड़ा, तो पत्थर फेंककर मकान मालिक को भी चोटिल कर दिया। जानकारी के अनुसार आरके गार्डन के पास रहने वाले मोहम्मद बिलाल ईंयारावाला के भाई अकबर अली के परिवारजन तीन-चार दिनों से शादी में गए हुए हैं। अकबर अली रात की साढ़े 8 बजे ही मकान में दूध रखकर सामने स्थित आरके गार्डन में खाना-खाने गया था। अकबर रात साढ़े नौ बजे जब वापस आया तो उसे घर के अंदर की लाईटें चालू मिली। अकबर ने बताया कि जब मैं अपने घर में घुस रहा था, तब तीन युवक एक बाईक पर कुछ ही दूरी पर खड़े थे, जो फोन कर रहे थे। फोन के साथ अंदर से दो चोर निकलकर भागे। अकबर अली ने बताया कि मैं भी चोरों के पीछे भागा और पीछे की तरफ स्थित दीवार से चोर कूदे, तो मैं भी कूद गया। लेकिन एक चोर ने पत्थर फेंककर मेरे सिर पर चोट मारी, जिससे मैं उनका पीछा नहीं कर पाया। अकबर ने बताया कि चोर उसके घर में जितना भी कीमती सामान था, चोर ले गये। दूसरी ओर रात होते ही चोरों के सक्रिय होने के समाचार मिलते ही सुजानगढ़ व लाडनंू पुलिस ने मौका मुआयना किया। दूसरी ओर सुजानगढ़ पुलिस ने इसी वारदात में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भरत प्रजापत ने अपने साथी खालिद उर्फ वियान के साथ मिलकर आरके गार्डन के पास चोरी की वारदात करने की बात कबूल की है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर की जा रही रात्रि गश्त के दौरान भरत (25) पुत्र सूर्यप्रकाश प्रजापत निवासी नया बास सुजानगढ़ संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ नजर आया। जिसका रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। शनिवार को नया बास से सादा वस्त्रों में तैनात पुलिसकर्मियों ने भरत प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि भरत के पास से एक चैन, कान की जोड़ी, पाजेब, 5 चाबियां पुलिस ने बरामद की हैं। इसी भरत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने शुक्रवार रात्रि को निंबी जोधा गांव के रहने वाले खालिद उर्फ वियान के साथ आरके गार्डन के पास चोरी की थी। सीआई ने बताया कि पुलिस गश्त को और सख्त कर रही है, ताकि चोरी की वारदातों पर पूरा नियंत्रण लगाया जा सके।