अण्डर -14 आयु वर्ग में ऑल इंडिया 9वीं रैंक अर्जित की
झुंझुनूं, झुंझुनूं एकेडमी के कक्षा 10 के छात्र रचित केडिया ने ऑल इंडिया लेवल पर अपनी बहु-प्रचलित लॉन टेनिस खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शहर के केडिया अस्पताल के डॉ उमेश केडिया एवं नीलम केडिया के पुत्र रचित केडिया ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिऐशन (आईटा) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज करते हुए अण्डर – 14 आयु वर्ग में ऑल इंडिया में 9वीं रैंक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ रविशंकर शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया टेनिस एसोसिऐशन-आईटा द्वारा कोटा के उम्मेद क्लब द्वारा लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष से विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी ऑल इंडिया रैंक के लिए अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि रचित ने आईटा टूर्नामेंट में पहली ही बार खेलते हुए यह सफलता अर्जित की है। रचित के पिता डॉ उमेश केडिया ने बताया कि रचित 10 वर्ष की उम्र से ही टेनिस खेल रहा है तथा इस खेल के प्रति रचित की अत्यधिक गहरी रूचि है। उन्होंनें बताया कि रचित इस अब इंडिया के टॉप रैंक के खिलाडिय़ों के साथ मैचेज़ खेलता रहेगा और इस खेल की बारीकियों को सीखेगा। उल्लेखनीय है कि आईटा द्वारा देश की विभिन्न टेनिस एकेडमीज़ में इस तरह के टूर्नामेंट करवाए जाते हैं तथा देश के लिए खेलने के लिए प्रतिभाएं तराशी जाती है। जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा बधाई देते हुए कहा कि रचित की इस उपलब्धि पर विद्यालय को गर्व है । इस उपलब्धि पर जीवेम प्रबंध निदेशिकानीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, आकाश मोदी, कुरड़ाराम धींवा, सरोज सिंह, श्याम सुन्दर शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा रचित को बधाई दी एवं उज्जवल्ल भविष्य की कामना की।