चुरूताजा खबर

नगरपरिषद में आने वाला हर शख्स होगा कोरोना से सुरक्षित

सैनेटाइजर चैंबर सुविधा का शुभारंभ

चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन-रात जुटे नगर परिषद प्रशासन ने आज शुक्रवार को एक और नवाचार करते हुए परिषद परिसर में बॉडी सैनेटाइजर चैंबर सुविधा का शुभारंभ किया। आयुक्त द्वारका प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सुविधा का शुभारंभ कर सभापति पायल सैनी ने बताया कि अब परिषद में आने वाला हर व्यक्ति-कर्मचारी खुद को संपूर्ण सैनेटाइज कर सकेगा। सैनेटाइजर चैंबर से गुजरने के आठ घंटे बाद तक व्यक्ति पूर्णतया सैनेटाइज व कोरोना संक्रमण के खतरे से महफूज रहेगा। इससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी मदद मिलेगी। इस दौरान उप सभापति प्रतिनिधि पूर्व पार्षद रमजान खान, एनएसयूआई प्रदेश सचिव व वार्ड 15 के पार्षद शाहरूख खान, पार्षद व युवा समाजसेवी गोकुल शर्मा, अजीज, तारिक नागौरी, सहायक अभियंता अच्युतधर द्विवेदी व पीआरओ किशन उपाध्याय आदि उपस्थित थे। सभापति सैनी के मुताबिक परिषद की ओर से तीन सैनेटाइजर चैंबर मंगवाए गए हैं। इनमें से एक चैंबर नगरपरिषद में लगाकर इसकी शुरुआत की जा चुकी है। इसके अलावा नगरपरिषद प्रशासन शहर के सब्जी मंडी क्षेत्र में भी चैंबर लगवाएगा।

Related Articles

Back to top button