डीआरएम उत्तरी पश्चिमी रेलवे जयपुर को
झुंझुनू, जिले के रतन शहर रेल सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा डीआरएम उत्तरी पश्चिमी रेलवे को ज्ञापन भेजकर रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत माखर, इस्लामपुर, नगरपालिका बगड़ के नजदीक स्थित रेलवे स्टेशन रतन शहर पर राजस्व प्राप्ति एवं यात्री भार के हिसाब से देखा जाए तो झुंझुनू जिला मुख्यालय के बाद में दूसरे नंबर पर है। इसके बावजूद भी यहां पर उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के इस रेलवे स्टेशन के नजदीक अनेकों गांव पड़ते हैं। उद्योगपति प्रवासी व सैनिको का आवागमन भी यहां से होता है। इसके साथ ही क्षेत्र के लोग देश के अनेक हिस्सों में रहते हैं जिनका भी आना जाना यहां पर लगा रहता है। इसके अलावा क्षेत्र के अंदर कई धार्मिक संस्थान है जिनमें भी वर्ष भर यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि रतन शहर रेलवे स्टेशन आय का स्रोत होने के बावजूद भी ट्रेनों का यहां पर ठहराव नहीं करना एक प्रकार से साजिश है। ज्ञापन की प्रतिलिपि केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार, सांसद नरेंद्र खीचड़, क्षेत्रीय विधायक बृजेंद्र ओला एवं जिला कलेक्टर झुंझुनू को भी भेजी गई है।