शिक्षासीकर

शिक्षा नगरी सीकर के कोचिंग विद्यार्थियों को मानसिक तनाव और अवसाद से बचाने के लिए शुरू हुई साइकोलॉजिकल काउंसलिंग

सीकर, जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति की बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कोचिंग विद्यार्थियों की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग करवाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को दिए गए सख्त निर्देशों की पालना में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग एवं कोचिंग संस्थान निगरानी समिति के सदस्य डॉ. रामरतन यादव, नोडल मेडिकल कॉलेज व मनोरोग विभाग के विशेषज्ञ डॉ रामचंद्र लाम्बा द्वारा सी एल सी कोचिंग व गुरुकृपा कोचिंग इंस्टिट्यूट के क्लिनिकल कॉउंसलर्स, क्लिनिकल साइकोलोगीस्ट्स व मोटिवेसनल स्पीकर्स के साथ एक ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमे इन संस्थानों मे मनोरोग से सम्बंधित कार्यरत टीम को हाईकोर्ट के आदेशों के अनुरूप स्टूडेंट्स में मेन्टल हेल्थ सम्बंधित प्रोब्लमस को आइडेंटिफाई करने व उसका समय रहते निदान करने के लिए तय मानदंड बताये व समझाये गए। उन्होंने बताया कि सीकर मे प्रत्येक कोचिंग संस्थान मे छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुई मेन्टल हेल्थ स्टेटस की स्क्रीनिंग के लिए डॉ. रामरतन यादव व डॉ लाम्बा द्वारा एक मैकेनिज्म डेवलप किया गया है। उस बारे में भी कोचिंग की टीम को ओरिएटेशन दिया गया है जिससे कि स्टूडेंट्स का हर माह का स्टेटस पता चल सके। इस दौरान सी एल सी संस्थान हेड ई. श्रवण चौधरी, डॉ अनिल शर्मा व उनकी टीम तथा गुरुकृपा संस्थान के रामकरण मील व उनकी टीम ने इस ट्रेनिंग सत्र मे प्रत्येक बिंदु को बारीकी से सुना व समझा व इसे तुरंत इम्प्लीमेंट करने के लिए कार्यवाही शुरू की हैँ।

Related Articles

Back to top button