चुरूताजा खबर

रेलवे, सड़क, खेल एवं सामाजिक दृष्टि से चूरू जिला होगा सुदृढ़ – सांसद राहुल कस्वां

 स्थानीय सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि चूरू जिले में आमजन को आवश्यक सेवा रेल, सड़क, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से सुदृढ़ करने के लिए कारगर प्रयास किये जायेंगे। सांसद बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कृष्णा होटल चूरू में आयोजित प्रेस-वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने गत चार वर्षो में चूरू जिले में रेलवे मंत्रालय द्वारा कराये गये कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 7 दिवस में चूरू-सीकर रेलवे रूट पर प्रातः चूरू से सीकर के लिए तथा सायं सीकर से चूरू के लिए रेल गाड़ी एवं एक नई रेल गाडी शुरू कर चूरू जिले के यात्रियों को सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर से सीकर तक नई एक्सप्रेस गाडी का संचालन किया जायेगा जो भविष्य में जयपुर तक जायेगी। उन्होंने कहा कि चूरू जिले के रेल यात्रियों के लिए लुधियाना-सादुलपुर, हनुमानगढ-सादुलपुर, बीकानेर-सिंकराबाद एवं बीकानेर से कोयम्बटूर तक रेल सुविधा का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षो में चूरू जिले में एक हजार करोड़ रूपये व्यय कर जिले के लोगों को रेल सुविधाएं प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी जून माह तक चूरू जिले के रेल यात्रियों को लम्बे रूट की एक जनसाधारण ट्रेन, जो बीकानेर-श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, राजगढ, चूरू, रतनगढ, जयपुर, जोधुपर, कोटा, भोपाल एवं बिलासपुर तक की सुविधा मिलेगी। सांसद ने कहा कि सादुलपुर से पिलानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 एक्सटेंशन व सादुलपुर के सी-142 रेलवे फाटक पर रेल ओवर ब्रिज का कार्य जून माह में शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नोहर से चूरू वाया साहवा-तारानगर राजमार्ग घोषित किया जा चुका है जिस पर आमजन के लिए सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा तथा जिले में दो नये नेशनल हाई-वे स्वीकृत किये गये है।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि चूरू जिले में 6 करोड़ रूपये व्यय किये जाकर खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय सिंथेटिक-ट्रेक तैयार होगा जो जयपुर व जोधपुर के बाद तीसरा में चूरू में होगा। उन्होंने कहा कि चूरू जिला देश का एकमात्र जिला है जहॉं भारतीय खेल प्राधिकरण के 4 डे-बोर्डिग सेन्टरों पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो रहे है। उन्होंने कहा कि एमपी कोटे से जिले के 65 विद्यालयों में टेबल टेनिस की टेबलें मुहैया करवाई गई है तथा जिला स्टेडियम चूरू में टेबल टेनिस की टेबल, रोबोट व सिंथेटिक फ्लोर लगाने की राशि जारी की जा चुकी है। सांसद ने कहा कि चूरू जिले में सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से 337 चयनित विकलांगों को 20 लाख रूपये से ट्राई साईकिलें वितरित की जायेगी एवं 2 करोड़ रूपये की लागत के चयनित दिव्यांग व्यक्तियों को अन्य दिव्यांग उपकरण मुहैया कराये जायेंगे। इस अवसर पर ओम सारस्वत, बनवारी लाल शर्मा, पंकज गुप्ता, धमेन्द्र बुडानिया, गिरधारी लाल सिहाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मिडियाकर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button