चुरूताजा खबर

रेल्वे के डीआरएम ने रेल्वे स्टेशन का किया निरीक्षण

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहा स्टेशन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण जोधपुर डिवीजन के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने किया।इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य शहरों की भव्यता में वृद्धि करना है, योजना में करीबन 20 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।डीआरएम सिंह ने इस दौरान कार्य प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्य पूरा होगा।इस दौरान सुजानगढ़ नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच व लायंस क्लब के अध्यक्ष कमल तापड़िया ने सालासर से श्यामजी खाटू नई रेल लाइन का सर्वे कराकर शीघ्र रेल मार्ग से जोड़ने के लिये ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सिंह ने कहा कि विधुतीकरण का कार्य पूरा हो चुका फिलहाल मालगाड़ीयां चल रही है, शीघ्र ही सवारी ट्रेनें भी चलाई जाएगी।आपको बता दें कि लगभग एक साल पूर्व अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का काम शुरू हुआ था,जिसमें प्लेटफॉर्म सहित एसी वेटिंग रूम व अन्य काम जारी है।

Related Articles

Back to top button