झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया

झुंझुनू, श्रीजे.जे.टी.विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के द्वारा हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें भाषण प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपकुलपति डॉक्टर देवेंद्र सिंह ढुल ने अपने उद्बोधन में कहां कि राष्ट्रीय भाषा को आगे बढ़ाने के लिए हमें अपना योगदान देना चाहिए और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ना चाहिए | उन्होंने देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए आह्वाहन किया |मुख्य वक्ता के रूप में सत्यनारायण शर्मा ने भाषा और संस्कृति के बीच में संबंध को बताते हुए अपने कार्य को सभ्यता और संस्कृति के साथ हिंदी भाषा में करने के लिए प्रोत्साहित किया |हिंदी के मुख्य कवियों और साहित्यकारों की पंक्तियां पढ़ते हुए उन्होंने राष्ट्रीय कवि दिनकर के वीर तथा श्रृंगार रस को स्पष्ट करते हुए देवनागरी लिपि के महत्व को बताया और छात्रों को हिंदी अपनाने के लिए प्रोत्साहन दिया | निर्णायक मंडल में डॉ उज्ज्वल चौधरी , सत्यनारायण शर्मा रहे | मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ संजू सांगवान ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ बिकेश सिंह के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में हिंदी दिवस पर विद्यार्थीयो ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से कार्यक्रम में अपना योगदान देते हुए हिंदी भाषा को अपने प्रयोग में लाने के लिए शपथ ली और अंत में हिंदी दिवस पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर ऊपर डॉ अजीत कासवान डॉ अमन गुप्ता डॉ इकराम कुरैशी पी आर ओ रामनिवास सोनी अरुण कुमार डॉक्टर सुरेंद्र कुमार अरुण पांडे सहित विश्वविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button