चुरूताजा खबर

10 दिवसीय श्याम कथा का हुआ समापन, भजनों पर थिरके श्रद्धालु, खेली फूलों की होली

कथा में सहयोगियों का किया गया सम्मान

रतनगढ़(सुभाष प्रजापत) लायंस क्लब रतनगढ़ वेस्ट के तत्वावधान में कानजी गेस्ट हाऊस में चल रही 10 दिवसीय श्याम कथा का समापन आज हुआ। समापन अवसर पर भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु थिरकने लगे तथा फूलों की होली भी खेली। इस दौरान लॉकडाउन में जनसेवार्थ कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स के रूप में लोगों का सम्मान किया गया। कथा में प्रवचन देते हुए मनुश्री महाराज ने व्यक्ति को हमेशा सदमार्ग पर चलने का आह्वान किया। कथा के प्रारंभ में मुख्य यजमान चंद्रप्रकाश हरितवाल दंपत्ती ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर हरितवाल, रविशंकर, रमेश सारस्वत, प्रभुदयाल मोट, पवन पचलंगिया, कैलाश शर्मा, यश शर्मा, कुलदीप जोशी, ज्योतिष पारीक, रजनीकांत धर्ड़, कुणाल व्यास, मनीष रिणवा, निशांत रिणवा, सीताराम दर्जी, मुरलीधर शर्मा, नारायण पीपलवा, हेमंत ताम्रायत, रतनगढ़ नागरिक परिषद, श्रीकृष्ण गो चिकित्सालय के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। क्लब के अध्यक्ष जयकुमार शर्मा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button