मेला ग्राउन्डों का गठन कर अधिकारी, कार्मिक किए नियुक्त
सीकर, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्य प्रबन्धक, सीकर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटूश्यामजी मेला शुरू होने जा रहा है। मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को सुलभ एवं सुविधापूर्ण परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 30 अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 22 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक सम्पन्न होगा, जिसमे सुचारू वाहन संचालन के लिए मेला अवधि में मेला ग्राउन्डों का गठन कर अधिकारी, कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला ग्राउन्ड खाटूश्यामजी में विनोद कुमार प्रभारी जिनके मोबाईल नम्बर 8000737344 है को नियुक्त किया है। प्रथम पारी में बुकिंग कार्य प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक शंकर लाल शर्मा परिचालक के मोबाईल नम्बर 636794306,
द्धितीय पारी में बुकिंग कार्य दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक हरदयाल मील परिचालक 9460168714 को नियुक्त किया है।
मुख्य प्रबन्धक ने बताया कि मेला ग्राउन्ड सी.बी.एस. सिन्धी कैम्प एवं रेल्वे स्टेशन जयपुर के लिए प्रथम पारी प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीबीएस जयपुर सुल्तानाराम सैनी परिचालक सीबीएस जयपुर मोबाईल नम्बर 94145474090, विनोद चौबे चालक मोबाईल नम्बर 9166618764 तथा द्धितीय पारी में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक गौरा राम काजला मोबईल नम्बर 9530165504, अशोक कुमावत परिचालक मोबाईल नम्बर 9024393807 को लगाया गया है।
मूलसिंह चारण परिचालक 95300-85756 अपने कार्य के साथ-साथ गेला पर आवश्यक सामान की व्यवस्था करेंगे एवं मेला ग्रामजी पर टिकिट एवं ईटीआईएम करेंगे तथा ईटीआई एम चार्जिंग के लिए चार्जिंग जींग स्टेशन की व्यवस्था करेंगे। मेले में पदस्थापित समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपनी निर्धारित वर्दी में होंगे तथा किसी भी परिस्थिति में मुख्य प्रबन्धक सीकर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे।