Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan ACB Action: राजस्थान के सीकर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2500 रूपए की रिश्वत लेते धरा गया बिजली विभाग का JEN

Rajasthan Sikar Acb Action : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सीकर के श्रीमाधोपुर में एसीबी ने बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता (JEN) संदीप द्विवेदी को ₹2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया. मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि जेईएन ने सोलर मीटर जारी करने के बदले घूस मांगी थी. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने टीम को लीड कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जेईएन को 2,500 रुपये कि रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी के लिए बता दे कि एसीबी की तय योजना के तहत शिकायतकर्ता गुरुवार को बस्सी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचा और आरोपी जेईएन को 2,500 रुपये दिए. जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, मौके पर मौजूद एसीबी टीम ( ACB Team ) ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया.

मीटर लगाने के ठड मांगी रिश्वत

एएसपी विजय कुमार के अनुसार, शिकायतकर्ता ने एसीबी सीकर कार्यालय में रिपोर्ट दी थी कि जेईएन प्रधानमंत्री घर सूर्य योजना के अंतर्गत मीटर लगाने की एवज में 2,500 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई. Acb Action

विद्युत विभाग में हड़कंप

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संदीप द्विवेदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पहले भी किसी से इस तरह की अवैध वसूली की है या नहीं. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. एसीबी की इस कार्रवाई से श्रीमाधोपुर व विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है. आमजन में भी इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. Acb Action