Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

IAS डॉ. हरसहाय ने करवाई अपने भतीजे की बिना दहेज शादी, रस्म में लिया सिर्फ 1 रुपया

Rajasthan Jaipur dowry free marriage: राजस्थान में एक शादी चर्चा का विषय बन गई। जब उन्होंने दहेज लेने से मना कर दिया। बता दे की जमवारामगढ़ क्षेत्र के कानडियावाला गांव में दहेज मुक्त विवाह का एक फेंसला जिसकी चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है.

युवक देवेंद्र मीणा का चाचा है IAS अफसर

जानकारी के लिए बता दे कि यह शादी में परिवार ने दहेज मुक्त शादी की पहल की. इस पहल में युवक के चाचा आईएएस डॉ. हरसहाय मीणा और पंचायत समिति सदस्य (मानोता) सुमन मीणा भी शामिल रहे. परिवार ने सभी रस्में सिर्फ एक रुपया में पूरी कीं. शादी से पहले ही वर-वधू पक्ष ने बैठक कर दहेज मुक्त विवाह पर सहमति बनाई थी. लड़की साधारण किसान परिवार से है. उनके परिवार ने भी बिना किसी दिखावे और खर्च के फैसले का पूरा समर्थन किया.

किसी पर बेवजह आर्थिक बोझ ना पड़े- IAS

वहीँ इस मोके पार् IAS डॉ. हरसहाय मीणा ने कहा कि वैवाहिक संबंध सीधे लड़का और लड़की पक्ष के बीच सहमति से बनने चाहिए. बिचौलियों की वजह से कई बार गलत जानकारी और अनावश्यक दबाव पैदा होता है, जिससे गरीब परिवार पर बेवजह आर्थिक बोझ पड़ता है. उन्होंने कहा कि सगाई से पहले दोनों पक्ष अपने विचार और अपेक्षाएं साफ कर लें तो बाद में रिश्तों में कोई तनाव नहीं बनता.

लालच और बिना दहेज के मजबूत संबध

परिजनों का यह भी कहना है कि शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का रिश्ता है. बिना लोभ लालच और बिना दहेज के होने वाले विवाह ही आगे चलकर मजबूत संबंध बनाते हैं. शादी के बाद परिवारों को एक-दूसरे के सुख दुख में बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ा रहना चाहिए.