Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Anta By Election Result : प्रमोद जैन ने जीता अंता किला! जिसके आगे नहीं टिक पाए नरेश मीणा और मोरपाल सुमन

Pramod Jain Bhaya won anta By Election Result 2025 : राजस्थान में हुए उपचुनाव के परिणाम जारी हो गए है। बता इस चुनाव में BJP और कांग्रेस कि कड़ी टक्कर भी बताई जा रही थी। वहीँ भीड़ को दिखाकर नरेश मीणा भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रहे थे लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा।

अंता सीट पर हुआ बड़ा उलटफेर

जानकरी के लिए बता दे कि विधानसभा उपचुनाव (Anta By Election 2025) के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली यह सीट, इस बार कांग्रेस (Congress) ने शानदार मार्जिन से जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया. पिछले चुनाव में बीजेपी के कंवरलाल मीणा ने जहां 45,000 वोटों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी, वहीं इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ( Pramod Jain Bhaya) ने निर्णायक जीत हासिल कर पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे.anta By Election Result

उनकी यह जीत साबित करती है कि अंता (Anta) में अभी भी उनकी ‘सॉफ्ट पावर’ ही सबसे निर्णायक है. मतगणना में शुरुआत से ही भाया ने बीजेपी के मोरपाल सुमन (Morpal Suman) और निर्दलीय उतरे नरेश मीणा (naresh Meena) पर निर्णायक बढ़त बनाए रखी, जो उनकी जीत में कारगर साबित हुई.

संयुक्त प्रचार अभियान

जानकारी के लिए बता दे कि दिग्गज नेताओं का लगातार रोड शो और संयुक्त सभाएं करना मतदाताओं तक एक मजबूत संदेश पहुंचाने में कामयाब रहा. इस एकजुटता ने न केवल कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया, बल्कि मतदाताओं को भी यह भरोसा दिलाया कि पार्टी पूरी ताकत से उनके साथ खड़ी है.anta By Election Result