Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में भयंकर ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में तेजी से गिरेगा तापमान, देखें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्द पड़ रही है इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।राज्य के कई जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट होगा और बारिश होने से एक बार फिर से भयंकर ठंड पड़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार 21वीं 27 नवंबर के बीच दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने वाली है। राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने वाली है।

अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने वाला है और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सीधा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है और राज्य के तापमान में गिरावट हो गई है इसके साथ ही साथ राज्य में हर साल के मुकाबले इस साल काफी ज्यादा ठंड पड़ने वाली है।

बीते दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा. हालांकि ठंड और कोहरे की गतिविधियां बढ़ी. राज्य में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.3 डिग्री रहा।

इन जिलों में गिर गया तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को श्री गंगानगर में 11.5 डिग्री, नागौर में 8.1 डिग्री, जालौर में 11.5 डिग्री, सिरोही में 8.4 डिग्री, करौली में 10.0 डिग्री, जैसलमेर में 14.6 डिग्री, जोधपुर में 12.7 डिग्री, जयपुर में 14.4 डिग्री, पिलानी में 9.8 डिग्री, सीकर में 9.4 डिग्री, कोटा में 14.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री, अजमेर में 11.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.4 डिग्री, अलवर में 10.8 डिग्री, बाड़मेर में 17.7 डिग्री, बीकानेर में 14.2 डिग्री, दौसा में 15.9 डिग्री और चूरू में 9.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.