Rajasthan winter update: राजस्थान में दिसंबर शुरू होते ही कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 72 घंटे में झुंझुनू, चूरू और सीकर में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिसंबर शुरू होते ही राज्य में तेज शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है। आज 2 दिसंबर को भी भयंकर धुंध देखने को मिला।
कल सीकर में भयंकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। शेखावाटी में भी भयंकर ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस साल दिसंबर जनवरी और फरवरी में भयंकर ठंड पड़ने वाली है।
अगले 3 महीने भयंकर ठंड का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर जनवरी महीने में पश्चिमी विक्षोभ के वजह से बारिश भी हो सकती है। वही उत्तर भारत में बर्फबारी होगी जिसका सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले बर्फबारी के वजह से राजस्थान में भयंकर ठंड पड़ेगी।
3 दिसंबर को राज्य में शुष्क रहेगा मौसम
राजस्थान का मौसम 3 दिसंबर को शुष्क और ठंडा बना रहेगा। तापमान अधिकतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। जयपुर उदयपुर सहित राज्य के कई जिलों में धुंध छाया रहेगा।