Rajasthan Road News: राजस्थान से मध्य प्रदेश की दूरी घटने वाली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला गुरुवार को मंडवाड़ा पंचायत में आयोजित एक समारोह के दौरान 10 करोड़ की लागत से बनने वाली रोटेदा मंडवाड़ा सड़क का शिलान्यास किया। यहां के लोग लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन वन विभाग की आपत्ति की वजह से यह परियोजना अटकी पड़ी थी। लेकिन अब सड़क की मांग पूरी होने वाली है।
ओम बिरला ने कहा कि जो विकास कार्य वर्षों से अटका था उन्हें शुरू करना हमारी प्राथमिकता है। रोटेदा मंडवाड़ा सड़क इसका बड़ा उदाहरण है। इस सड़क के बनने से कोटा और बूंदी के बीच की दूरी कम हो जाएगी। बारां और मध्य प्रदेश से आने जाने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।
इस सड़क के बनने से कापरेन और सुल्तानपुर के बीच की यात्रा भी आसान हो जाएगी इसके साथ ही बारां और बूंदी जाने के लिए कोटा होकर अब लंबा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वर्तमान में सड़क नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो कि अब खत्म हो जाएगी।
जमीन मालिकों पर बरसेगा पैसा
जिन किसानों से इस सड़क को बनाने के लिए जमीन ली जाएगी उनके ऊपर भी पैसों की बारिश होगी। राजस्थान सरकार ने कहा कि किसानों को उचित जमीन का मूल्य दिया जाएगा।