झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

राम मंदिर निर्माण के दिन ही रखी जाएगी खेतड़ी में गुरुद्वारे के नींव

गुरु नानक देव के 550 में जन्म दिवस पर

खेतड़ी [जयंत खाखरा ] राम मंदिर निर्माण के दिन खेतङी में गुरुद्वारे की नींव रखी जाएगी यह बात पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह ने मंगलवार को कस्बे के गुरुद्वारे प्रांगण में गुरु नानक देव के 550 में जन्म दिवस पर कही। साथ ही उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व मैंने गुरुद्वारे के लिए जमीन आवंटित करने की घोषणा की थी अब वह फाइल सिंधी पंचायत के मुखिया द्वारा पालिका में भिजवा कर स्वीकृत करवा ली गई है। साईं बाबा मंदिर के पास भव्य गुरुद्वारे की नींव राम मंदिर बनने के दिन ही रखी जाएगी। तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन आयोजन में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विजेंद्र सैनी ,विद्याधर सैनी, पार्षद नंदकिशोर तथा अध्यक्षता सिंधी पंचायत के अध्यक्ष जयराम होतचंदानी ने की। कार्यक्रम में बाहर से आए भजन पार्टी ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर काली नृत्य ,शिव पार्वती नृत्य की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया दोपहर बाद सिंधी समाज की तरफ से लंगर का आयोजन किया गया तथा शाम को गीदड़ नृत्य के साथ गुरु नानक देव की भव्य झांकी निकाली गई। इस मौके पर चौथमल सिंधी ,कन्हैयालाल केसवानी ,नरेश चंचलानी, हरीश चंचलानी, हरिराम मोहनानी ,योगेश छबलानी ,कुंदन मोहनानी, कन्हैयालाल चतवानी, नानकराम ,हेमन दास, डालचंद सहित सैकड़ों सिंधी समाज के लोग व महिलाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button