महात्मा गांधी दर्शन समिति की ओर से
चूरू, भारत-रत्न व आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी दर्शन समिति, चूरू की ओर से रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम चोटिया ने कहा कि राजीव गांधी ने इस देश के विकास को नई दिशा दी और आधुनिक दृष्टिकोण दिया। महात्मा गांधी दर्शन समिति चूरू के सह संयोजक रतनलाल जांगिड़ ने कहा कि राजीव के आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। महेश मिश्रा, आशुतोष शर्मा, इदरीश छींपा ने सैकड़ों लोगों को होम्योपैथी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि निःशुल्क वितरित की। सभी उपस्थितजनों ने राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।