ताजा खबरसीकर

11वां शेखावाटी सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह 9 अक्टूबर को सीकर में

सीकर, झुंझुनूं व चूरू जिले की सैनी समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान

सीकर, [प्रदीप सैनी ] सैनी जागृति संस्था सीकर की ओर से 11वां शेखावाटी स्तरीय सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह 9 अक्टूबर को प्रातः 11.15 बजे ज्योतिबा फुले सर्किल सीकर के पास स्थित केशव पैलेस में आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष विष्णु सिंगोदिया ने बताया कि समारोह में सीकर, झुंझुनूं व चूरू जिले की सैनी समाज की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2022 की परीक्षाओं में 10वीं बोर्ड में 85 प्रतिशत या अधिक अंक, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक अंक, विज्ञान स्नातक में 80 प्रतिशत या अधिक, कला व वाणिज्य में 75 प्रतिशत या अधिक अंक अधिस्नातक में 70 प्रतिशत या अधिक अंक वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व 2022 में नीट, जेईई, पीएचडी शोधकार्य पूर्ण व डिग्रीधारी 1अक्टूबर 2021 से 8 अक्टूबर 2022 तक राजकीय सेवा में चयनित, खेलकूद में जिला स्तरीय विजेता टीम के सदस्य, राजस्थान टीम में चयनित, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पर चयनित व प्रतिभागी खिलाड़ियों, एक अक्टूबर 21 से 8 अक्टूबर 22 तक आरएएस, आईएएस, आईईएस आईपीएस में चयनित, 2021-22 में अन्य क्षेत्रों में प्रतिभावान, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी, विज्ञान प्रतिभागी जो जिला व राज्य स्तर पर चयनित, राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्काउट गाइड, एनसीसी में सी प्रमाण पत्र प्राप्त छात्र-छात्रा तथा राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पर प्रख्यात व्यक्ति जिनका संस्था की कमेटी के निर्णयानुसार होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को फार्म मिलने व जमा कराने के सैनी मंदिर, एशना लाईब्रेरी व आदर्श बिल्डर्स का स्थान निर्धारित किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button