झुंझुनूताजा खबर

डॉ.सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी ने सांम्प्रदायिक सद्भाव की पेश की अनूठी मिसाल

झुंझुनूं शहर की सभी मस्जिदों के मौलाना, मौअज्जिनों तथा मंदिरों के पुजारियों की चोपदार परिवार ने ली सूध

झुंझुनूं, कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी के कारण सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद बंद है, पिछले कई दिनों से झुंझुनूं शहर काजी एवं समाज के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता आमजन से अपील कर रहे थे कि मस्जिदों के इमाम साहब एवं मौअज्जिन तथा मंदिरों के पुजारियों की आर्थिक मदद की जाए, इसको देखते हुए डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी ने इन सभी धार्मिक गुरूओं की सुध ली हैं। रमजान का महिना चल रहा हैं, इसमें इस्लामिक शरीयत के अनुसार मस्जिदों में तराबीह (कुरान सुनाते है) और मस्जिद कमेटी 27 वीं तराबीह में मस्जिदों के इमाम को नजराना (आर्थिक मदद) देती हैं, परंतु इस बार वैश्विक माहमारी कोविड 19 के चलते सभी मस्जिदों में तराबीह नही हो रही हैं, मस्जिद की कमेटियां अपने स्तर पर मोहल्ले के सभी लोगों की मदद से पेश इमाम साहब एवं मौअज्जिन साहब की मदद भी कर रहे हैं, इस बात को देखते हुए डॉ. सलाउद्दीन चोपदार हैल्थ एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव एम.डी.चोपदार ने अहम फैसला लेते हुए इन सभी धार्मिक गुरूओं को आर्थिक रूप से मदद करने बीड़ा उठाया। चोपदार ने बताया कि आज गुरूवार को सोसायटी की टीम के सदस्यों द्वारा झुंझुनूं शहर की सभी मस्जिदों के पेश इमाम, मौअज्जिन साहब एवं मंदिरों के पुजारी को एक लिफाफा आर्थिक मदद के रूप में तथा एक खजूर का पैकेट दिया गया, शहर में ये कार्य 23 मई तक सोसायटी की 5 टीमें मस्जिदों एवं मंदिरों में स्वयं जाकर उन्हें वितरित करेगी। झुंझुनूं गंगा जमनी तहजीब चंचलनाथ टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज को सोसायटी सदस्य अली हसन परवेज बाबू भाई एवं सलीम गहलोत ने आर्थिक मदद के रूप में लिफाफा दिया, महाराज ने सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान सोसायटी ने एक अनूठी मिशाल कायम की हैं, जो कि अन्यत्रा देखने को नहीं मिलती। सोसायटी लॉक डाउन के पहले फेज 26 मार्च से निरंतर चौथे लॉक डाउन में भी खाद्य राहत सामग्री के किट पूरे शहर में वितरित कर रही हैं, साथ ही रोजेदारों के लिए तरबूज, खरबूजा एवं अन्य फलों का वितरण लगातार किया जा रहा है। इस दौरान टीम में अली हसन परवेज (बाबू भाई), सामाजिक कार्यकर्ता इमरान राईन मंड्रेलिया, सलीम गहलोत (मोती) यूनुस रंगरेज, एडवोकेट इरशाद फारुकी, पार्षद यूनुस रेहमानी, मनवर चोपदार, इमरान कुरैशी, पार्षद आजम भाटी, तनवीर चौधरी, इदरीश रहमानी, युनूस राईन सहित टीम के सदस्य लिफाफो का वितरण कर रहे है।

Related Articles

Back to top button