ताजा खबरसीकर

इंटरनेट सेवाओं के लिए विद्युत पोल निःशुल्क कराने की मांग

बीएसएनएल टीआईपीज एसोसएिशन ने दिया ज्ञापन

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, सांसद सुमेधानंद, जिला कलेक्टर को कराया मांगों से अवगत

सीकर, राजस्थान बीएसएनएल टीआईपीज एसोसएिशन की सीकर इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को पूर्व शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपे। सीकर इकाई ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बताया कि वे बीएसएनल की इंटरनेट सेवाओं को केबल के माध्यम से शहर, कस्बों और गांवों में उपभोक्ताओं के घर तक इंटरनेट की फास्ट सर्विस के लिए एफटीटीएच की सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है। उन्होने कोेरोना काल में भी विद्यार्थियों को ऑनलाईन क्लास के लिए सर्विस उपलब्ध करवाई थी।
इस फाईबर लाईन को उपभोक्ता के घर तक पहुंचाने के लिए कई स्थानों पर बिजली विभाग के पोल भी काम में लिए जा रहे है। जिसके लिए विभाग की ओर से उन्हें भारी भरकम किराया राषि चुकाने के लिए कहा जा रहा है। कई बार नोटिस भी उन्हें दिये गये है, टीआईपी धारक इस भारी भरकम राशि को चुका पाने में असमर्थ है। जिसके चलते आस पास के जिलों में फाईबर केबल को भारी नुकसान पहुंचाया जा चुका है, लाखों रुपयों के नुकसान को लेकर टीआईपीधारक काफी परेशान है। ऐसी स्थिती सीकर जिले में नहीं हो, इसे लेकर सोमवार को बीएसएनएल टीआईपीधारकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की मांग की। उन्होने कहा सरकार के राजपत्र के अनुसार विद्युत विभाग एक हजार रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया राशि जमा करे, या उन्हें निःशुल्क पोल उपयोग में करने की अनुमति प्रदान करे, जिससे उन्हें भी राहत मिल सके। विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि इसे लेकर वे बातचीत करेंगे और कोई रास्ता निकलवाएंगे, वहीं जिला कलेक्टर और सांसद ने भी राहत दिलाने की बात कही। इस दौरान सीकर जिले के बीएसएनएल के टीआईपी धारक शंकरसिंह शेखावत, मोहसिन आफरीदी, हरिश जाट, रितेश शर्मा, शीशराम रणवां, जयराम सैनी, सोहन लाल, पूसाराम, सुरेन्द्र चौधरी, विजय जांगिड़, जितेंद्र कुमार, सुनिल कुमार, केसी राजा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button