अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – चूरू में दिल्ली की एक युवती से गैंगरेप का मामला आया सामने

घायल युवती ने 100 नंबर डायल कर दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची डीवाईएसपी ममता सारस्वत

आरोपियों में एक सरकारी कर्मचारी दूसरा कॉलेज का छात्र तथा दो अन्य करते हैं प्राइवेट जॉब

चूरू, ( सुभाष प्रजापत ) चूरू में रेलवे स्टेशन के पास एक कमरे में दिल्ली की युवती से गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट कर उसके हाथ बांधे और खिड़की से बाहर फेंक दिया। पहली मंजिल से नीचे गिरने के कारण युवती के हाथ में चोट आई है। घायल युवती ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। इस पर सीओ सिटी ममता सारस्वत मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया। शनिवार को युवती का मेडिकल मुआयना करवाकर महिला पुलिस थाना ने गैंग रेप और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि असम निवासी 25 वर्षीय युवती ने गैंग रेप और मारपीट की रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि वह दिल्ली में रहकर काम करती है। उसकी मां और भाई असम में रहते हैं। चूरू शहर के इंद्रपुरा निवासी सुनील उर्फ राजू ने उसको यहां काम दिलाने के बहाने बुलाया था। वह 11 फरवरी को दिल्ली से चूरू आई थी। जहां बस स्टैंड पर 4 लड़के गाड़ी लिए खड़े थे। एक युवक उसके पास आया और कहा कि हमें राजू ने आपको लेने के लिए भेजा है। इस पर मैं उनके साथ गाड़ी में बैठकर चली गई। चारों युवक मुझे रेलवे स्टेशन के पास एक कमरे में ले गए और मुझे सुबह काम दिलाने की बात कही। युवती ने बताया कि इसके बाद चारों आरोपी कमरे में बैठकर शराब पीने लगे। इस दौरान उनके आपस में बात करने पर मुझे पता चला कि उनका नाम इन्द्रपुरा निवासी विक्रम सिंह, भवानी सिंह, देवेन्द्र सिंह उर्फ बुल्ला और चैनपुरा बड़ा निवासी बुल्ला उर्फ सुनील राजपूत है। शराब पीने के बाद देवेंद्र सिंह और विक्रम सिंह ने मेरे साथ रेप किया। इसके बाद चारों आरोपी आपस में झगड़ने लगे। आरोपियों ने रस्सी से मेरे हाथ रस्सी से बांध दिए। मैं चिल्लाई तो मुझे कमरे की खिड़की से नीचे फेंक दिया। इसी दौरान हाथ की रस्सी खिड़की के पास स्थित खंभे पर अटक गई।सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि गैंग रेप की घटना में शामिल एक आरोपी सरकारी कर्मचारी है। वह अपने पिता की जगह अनुकम्पा नियुक्ति पर नौकरी लगा हुआ है। एक आरोपी कॉलेज स्टूडेंट है और दो आरोपी कोई प्राइवेट जॉब करते हैं।

Related Articles

Back to top button