झुंझुनूताजा खबरराजनीति

उदयपुरवाटी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा के नेतृत्व में हुआ बैठक का आयोजन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित इंद्रपुरा रिसोर्ट में उदयपुरवाटी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने कहा कि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में दो तहसील, एक उप तहसील आती है। लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आपनी अपनी राजनीति की लगी हुई है। उन लोगों को इस बात का भी पता नहीं है कि उदयपुरवाटी तहसील में कौन-कौन से गांव आते हैं। गुढ़ा गोड़जी तहसील में कौन-कौन से गांव आते हैं, साथ ही गुड़ा उप तहसील में किन-किन गांव को शामिल किया गया है। पार्षद घनश्याम स्वामी ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण झुंझुनू तथा नीमकाथाना जिले की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन अभी तक उनको यह पता नहीं कि अपनी तहसील रहेगी या नहीं रहेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि तहसील में कम से कम 9 ग्राम पंचायत होनी चाहिए। लेकिन गुढ़ा गोड़जी तहसील तथा उप तहसील गुड़ा में पंचायतों को शामिल करने के बाद उदयपुरवाटी तहसील में 3 से 4 ग्राम पंचायत ही रह जाती हैं। ऐसे में उदयपुरवाटी तहसील तो दूर की बात विधानसभा भी नहीं रहेगी। समय रहते लोगों को जागरूक होना पड़ेगा अन्यथा इनके गंभीर परिणाम होंगे। उदयपुरवाटी बचाओ संघर्ष समिति ने आगामी बैठक कर बड़ी रणनीति तैयार करने की बात कही। इस दौरान उदयपुरवाटी क्षेत्र के सैकड़ों सभी पार्टियों के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button