चुरूताजा खबरपरेशानी

पेयजल सप्लाई नहीं होने की समस्या को लेकर प्रदर्शन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ शहर के कई हिस्सों में लम्बे समय से पेयजल सप्लाई नहीं होने की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में जलदाय विभाग पर प्रदर्शन किया। सीट पर एक्सईएन के नहीं मिलने पर लोगों ने गुस्सा जताते हुए ऑफिस के सामने मटके फोड़े और कुर्सी पर ज्ञापन चस्पा कर दिया। जयश्री दाधीच ने कहा कि कई वार्डों में 10 दिन से पानी सप्लाई होरही है। अधिकारी कभी आगे से पानी सप्लाई नहीं होने तो कभी कोई और बहाना बनाकर टालते रहते हैं। अधिकारी लोगों के फोननहीं उठाते और अपनी सीट पर नहीं मिलते। इसलिए आज जलदाय विभाग पर प्रदर्शन किया है।

वहीं भाजपा के पार्षद दीनदयाल पारीक ने कहा कि उन्होंने आपणी योजना के एक्सईएन राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने जलदाय विभाग एक्सईएन रामावतार सैनी से बात करने को कहा। रामावतार सैनी ने जीईएन को भेजा जिन्होंने ज्ञापन नहीं लिया। जिसके बाद ज्ञापन कुर्सी पर चस्पा कर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। पारीक ने कहा कि वार्डों में भेजे जाने वाले टैंकर से लोगों को एक दो बाल्टी पानी दिया जाता है। जो पर्याप्त नहीं होता है।इस दौरान गायक नवरतन पारीक ने कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं भजन गाकर विरोध जताया। प्रदर्शन में पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा, धन्नी देवी, एडवोकेट दशरथ सिंह, गिरधारीलाल, सुमित्रा सेन, नवरतन पारीक, परमेश्वरी, सुशीला, हेमंत फूलभाटी, अशोक फूलभाटी, श्यामसुंदर स्वामी, भगवान जांगिड़, कमल दाधीच, लकी शर्मा, माणक दाधीच, नवीन सोनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button