झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्ञानकुटीर के हिमांशु का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयन

19वीं रैंक हासिल की

झुंझुनू, मोदी रोड़ स्थित कोचिंग संस्थान ज्ञानकुटीर के कक्षा 10 के विद्यार्थी हिमांशु पुत्र ताराचंद ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम) में 19वीं रैंक के साथ सिलेक्शन देकर झुंझुनूं जिले का व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। अधिक जानकारी देते हुए ज्ञानकुटीर के एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि नवंबर 2019 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया जिसमें ज्ञानकुटीर के प्री फाउंडेशन कोर्स कक्षा 10 के विद्यार्थी हिमांशु ने 200 में से 170 अंक अर्जित कर 19वीं रैंक हासिल की है। पूरे राजस्थान से पहली सूची में 513 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अब यह विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय चरण की परीक्षा में मई 2020 में सम्मिलित होंगे। ज्ञानकुटीर के सीईओ श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम परीक्षा कक्षा-10 में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिये एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है। हिमांशु के चयन पर जीवेम समूह चैयरमेन डॉ. दिलीप मोदी ने हिमांशु को व परिजनों को शुभकामनाऐं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य के लिये आर्शीवाद दिया। ज्ञानकुटीर की प्री-फांउडेशन डिविजन टीम व सीनियर डिविजन फैकल्टी टीम ने संस्थान में मिठाई बांटकर इस परिणाम को उत्सव की तरह मनाया।

Related Articles

Back to top button