झुंझुनूताजा खबरराजनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है – सांसद नरेन्द्र कुमार

सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित

झुँझुनू, स्थानीय जिलापरिषद स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद नरेन्द्र कुमार खिचड़ ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र द्वारा जारी बजट आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने वाला है। सांसद ने कहा कि बजट में मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख युवाओं क़ो रोज़गार दिया जाएगा। 100 प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाए जाएँगे जिससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। पी एम ई विद्या के प्रोग्राम वन क्लास वन टीवी चैनल की संख्या 12  से बढ़ाकर 200 की जाएगी इससे कक्षा एक से बारहवीं तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लिमेंट्री एजुकेशन की सुविधा मिल सकेगी। 750 वर्चुअल प्रयोगशालाएँ ओर 75 ई लेब्स की स्थापना होगी। डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी जिसमें कई भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास के तहत मिशन शक्ति , मिशन वात्सल्य , सक्षम आंगनबाड़ी और वो पोषण २ को पुनः शुरू किया गया है , जिसमें 2, लाख आंगनबाड़ियों को अपग्रेड किया जाएगा। किसानो की आय बढ़ाने के लिए नैनों फ़र्टिलाइज़र शुरू किया गया है। एमएसपी के तहत 2.7 लाख करोड़ का वितरण किया जाएगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ़र के तहत किसानों को 68 हज़ार करोड़ रुपये मिलेंगे। ओर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंगा किनारे 5 किलोमीटर चौड़े गलियारो में किसानो की ज़मीनो पर फ़ोकस किया जावेगा। पीएम आवास के तहत 80 लाख जरूरतमंदो को घर बनाकर दिए जाएँगे जिसके लिए 48 हज़ार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में परम्परागत सड़कों के विकल्प के तौर पर कार्यक्रम पर्वतमाला चलाया जावेगा । हर घर जल , हर घर नल के तहत 3.8 करोड़ परिवारों को कवर करने के लिए 60 हज़ार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है । रक्षा बजट में पूंजीगत ख़रीद को 58 प्रतिशत से बढाकर 68 प्रतिशत किया गया है जो अब तक के रक्षा बजट में सबसे बड़ी वृद्धि है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश आत्मनिर्भर एवं सशक्त भारत बन रहा है । आज़ादी के सो साल पूरे होने में शेष 25 साल का यह समय हमारे देश के लिए अमृत काल का समय है जो कि हमारे ज्ञान, शोध और इनोवेशन का समय है। वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमन ने इस बार जो बजट पेश किया है वह आज़ादी के अमृत काल को ही समर्पित है । जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है। किसान, मज़दूर , युवा, कर्मचारी व व्यवसायी सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस बजट को जारी किया गया है। देश को आत्मनिर्भर व विश्व शक्ति बनाने की ओर कदम बढ़ाया गया है। किसानो की आय दोगुनी व उनको सुरक्षित करने हेतु फसलों का आँकलन, भूमि रिकोर्ड का डिजिटलिकरण , किटनाशकों एवं पोषक तत्वों का छिड़काव आदि खेती के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जावेगा तथा केन बेतवा लिंक परियोजना से किसानो को 9 लाख हेक्टर ज़मीनो को सिंचाई सुविधा दी जावेगी। अब रक्षा क्षेत्र में रिसर्च डेवलेपमेंट के लिए 25 प्रतिशत के साथ उद्योगों, स्टार्टअप और शिक्षा जगत को भी इसमें खोला गया है । रक्षा क्षेत्र में घरेलू बाज़ार को बढ़ावा दिया जावेगा साथ ही सोलर उर्जा को भी बढ़ावा दिया जावेगा। सीमा पर स्थित गांवों के पलायन को रोकने के लिए उनका विकास किया जावेगा।  400 नई वंदेमातरम् भारत ट्रेन चलायी जाएगी । दिव्यांगों के माता पिता को टेक्स में छूट दे गई है । आठ नए रोप वे बनाए जाएंगे । मोबाईल चार्जर, फ़ोन, खेती का सामान , जूते ,चप्पल , कपड़ा , चमड़े का सामान सस्ता किया गया है। आने वाले समय में सभी नित्य उपयोग , उपभोग की वस्तुए भारत द्वारा स्वनिर्मित होंगी इस और बडा क़दम उठाया जा रहा है। मावण्डिया ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। इस मौक़े पर ज़िलाप्रमुख हर्षिणी कलहरि व भाजपा ज़िला प्रवक्ता एवं आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के ज़िला संयोजक कमल कान्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button