ताजा खबरसीकर

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा: देश में 15 हजार नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे

-प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के मौके पर सीकर पहुंचे राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी

-सालासर बस स्टैंड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि का किया दौरा, लाभार्थियों से लिया फीडबैक

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य— हर गरीब तबके तक मिले सस्ती दवाओं का लाभ

सीकर, प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के मौके पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी शुक्रवार को सीकर पहुंचे। उन्होंने सालासर बस स्टैंड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का दौरा किया। उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत की। सांसद तिवाड़ी ने कहा कि इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में जन औषधि केंद्रों की संख्या 15,000 से बढ़ाकर 30,000 करने का निर्णय लिया है। इससे आम जनता को सस्ती दवाओं का अधिक लाभ मिलेगा।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं:

सांसद तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में 75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। सरकार ने खाद्य सुरक्षा की भी गारंटी दी है, जिसके तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त या अनुदानित राशन मिलता है। उन्होंने नई शिक्षा नीति और परिवहन क्षेत्र में सुधारों का भी उल्लेख किया। सांसद तिवाड़ी ने कहा कि जन औषधि योजना भी सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, समाजसेवी शशि बहड़, श्रीराम जोशी, श्रीराम कोचिंग के निदेशक सुभाष मील, विवेक बहड़, डॉ दिनेश भारद्वाज, आरजे संदीप, आरजे सूरज सहित कई लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button