चुरूताजा खबर

जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को मिले सरकार की योजनाओं का लाभ – विधायक

विधायक हरलाल सहारण ने कड़वासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में की शिरकत

ग्रामीणों से लिया योजनाओं को लेकर फीडबैक, कहा- जागरुक होकर उठाएं योजनाओं का लाभ

चूरू, विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी सिलसिले में चूरू ब्लॉक के कड़वासर एवं सहजूसर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। कड़वासर में आयोजित शिविर में विधायक हरलाल सहारण, एसडीएम अनिल कुमार, प्रधान दीपचंद राहड़, उप प्रमुख महेंद्र न्यौल सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की और सरकार की योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से संवाद कर फीडबैक लिया। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर जाकर योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए।

ग्रामीणों से संवाद करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा है कि केंद्र सरकार की यह मंशा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इस दिशा में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने और कहा कि वे ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है तथा चूरू विधानसभा में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे अग्रणी व विकसित देश बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ चल रहे शिविर आमजन के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंपों के जरिए मिली योजनाओं की जानकारी उनका लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी।

प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति कर रहा है और पूरे विश्व में भारत की छवि सशक्त व बेहतर बनी है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे योजनाओं को लेकर जागरुक बनें और अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ उठाएं।

उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल ने कहा कि किसी भी योजना की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि लोग उसके बारे में कितना जागरुक रहते हैंं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजना बनाकर काम कर रही है। जरूरत इस बात की है कि यह योजनाएं प्रत्येक वंचित व्यक्ति तक पहुंचे। इसमें ग्राम पंचायत के जागरुक लोगों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुआलाल चौधरी ने उन्नत कृषि तकनीकों और ड्रॉन से यूरिया छिड़काव के बारे में बताया। एसडीएम अनिल कुमार ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि नागरिकों की जागरुकता एक विकसित एवं सशक्त देश की पहली सीढ़ी है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों की पढाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि बच्चे जागरुक, वैज्ञानिक सोच से परिपूर्ण एवं बेहतर नागरिक बनें।

सरपंच सुरेंद्र प्रजापत ने ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाते हुए पंजीकरण करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रशासन का प्रयास है कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। शिविर के दौरान कृषि विभाग की ओर से ड्रॉन के जरिए उर्वरक छिड़काव का डेमोंस्ट्रेशन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। विकसित भारत का संकल्प ग्रामीणों को दिलवाया गया। डीओआईटी की ओर से ऑनलाइन क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

तहसीलदार सुरेंद्र पाल, सहायक विकास अधिकारी गिरधारी लाल दहिया, ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, गिरदावर, पटवारी, सहायक कृषि अधिकारी सोमवीर,सहजूसर सरपंच शिवराम सिंह, अरविंद भांभू आदि ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button