चिकित्साचुरूताजा खबर

राज्य स्तरीय टीम ने किया जिले के 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण

चूरू, राजस्थान सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने जिले के 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार की टीम तीन दिवसीय निरीक्षण के लिये सरदारशहर खंड की पीएचसी आसलसर, तारानगर खंड की पीएचसी सात्यूं एवं सुजानगढ़ खंड की पीएचसी शोभासर पर आई है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम में गंगानगर से आये डॉ अमृत लाल, नवीन कुमार एवं धन्ना सिंह शामिल हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ क्षितिज गौड़, डॉ आकांक्षा एवं डॉ राजेंद्र दायमा ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने लैबर रूम, ओपीडी, लैब, इमजेर्ंसी, नेशनल हेल्थ प्रोग्राम सहित 6 बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। टीम के निरीक्षण में 70 प्रतिशत से अधिक आने पर संस्थान नेशनल असेसमेंट के लिए क्वालीफाई करेगा, जिससे तीन वर्ष तक हर साल 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि पीएचसी को मिलेगी। इस दौरान खंड स्तर सरदारशहर एवं सुजानगढ़ से खंड कार्यक्रम प्रबंधक संतलाल बाना, संजय कुमार एवं डिस्टि्रक्ट क्वालिटी सेल के डॉ भारतेन्द्र सिंह, आशीष ढाका, मो. शकील, कैलाश बालान व पीएचसी की चिकित्सा टीम मौजूद मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button