ताजा खबरसीकर

प्रधानमंत्री मोदी ने किया योजनाओं के लाभार्थीयों से संवाद

सभी विधानसभा क्षेत्रों पर आयोजित हुए लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

सीकर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को रामलीला मैदान सीकर में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद किया।

प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद के जिला स्तरीय

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कमर चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक, सीकर बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन मोदी, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद सीकर अशोक चौधरी, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, अनिता शर्मा, एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, एसीएम मुनेश कुमारी, डीआईओ सोमेंद्र पूनिया, एपीआर ओ राकेश कुमार ढाका, सीकर तहसीलदार सज्जन सिंह लाटा, सुरेश ओला, सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि आमजन एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

यहां भी हुए प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों पर आयोजित हुआ। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र धोद का प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम गणगौरी चौक धूनीदासजी की बगीची लोसल में, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ का संवाद कार्यक्रम पंचायत समिति परिसर लक्ष्मणगढ़ में, विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर का संवाद कार्यक्रम सूर्यमण्डल ग्राउण्ड पंचायत समिति के सामने, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला का संवाद कार्यक्रम मोहन गार्डन खण्डेला में,विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ का संवाद कार्यक्रम राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खेल मैदान दांतारामगढ़ में आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button