शिक्षा के प्रति आमजन को अपना दायित्व समझना चाहिए उक्त विचार वार्ड संख्या 23 के पार्षद कुंज बिहारी जोशी ने गर्म स्वेटर वितरण समारोह में व्यक्त किए। जोशी ने कहा कि समर्थ व्यक्तियों को विद्यार्थियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हर जरूरतमंद छात्र की सहायता करें। जोशी ने कहा कि सहायता कभी छोटी या बड़ी नहीं होती, सभी को अपनी हैसियत के अनुसार करनी चाहिए। गुरूवार को राजकीय महादेव बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत 92 छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर, बिस्कुट व टॉफी वितरित किए। पार्षद कुंज बिहारी जोशी ने आगामी गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों के लिए पानी पीने के लिए वाटर कूलर विद्यालय को देने की घोषणा की है।