झुंझुनूताजा खबरराजनीति

किसान महासभा झुंझुंनू ने राष्ट्रीय किसान मजदूर महापंचायत में लिया भाग

झुंझुंनू, एम एस पी को कानूनी गारंटी देने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार फसल की लागत का सी+2 के हिसाब से डेढ गुणा भाव देने,किसान आंदोलन के दौरान बने झूठे मुकदमें वापिस लेने,लखीमपुर खीरी हत्याकांड के दोषी अजय मिश्रा उर्फ अजय टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने,बिजली सुधार कानून 2023 को वापिस लेने व संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुए समझौते को लागू करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन को मजबूत करने के लिए रामलीला मैदान में कल राष्ट्रीय किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें झुंझुंनू जिले से अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा,राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रोतास काजला, कामरेड मनफूल सिंह,कामरेड जगदीश व कामरेड वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में किसानों के जत्थे ने भाग लिया । राष्ट्रीय किसान मजदूर महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों के अलावा मजदूर ट्रेड यूनियनों की अभियान समिति के नेताओं ने भी भाग लिया । राष्ट्रीय किसान मजदूर महापंचायत में उपस्थित लाखों किसानों ने संकल्प लिया कि सभी फसलों की सी+2 के हिसाब से फसल की लागत का डेढ गुणा भाव न देने के खिलाफ, वर्ष 2014-2022 के बीच 100474 किसानों द्वारा आत्महत्या करने के बावजूद किसानों के लिए व्यापक कर्जमाफी योजना लागू नहीं करने के खिलाफ,बिजली क्षेत्र का तेजी से नीजिकरण करने के खिलाफ, लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की साजिश रचने वाले केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बचाने के खिलाफ, किसान शुभकरण सिंह की हत्या और किसान आंदोलन पर राज्य सत्ता के दमन के खिलाफ,भारतीय गणतंत्र के धर्मनिरपेक्ष और संघीय चरित्र पर किये जा रहे हमलों के खिलाफ,किसानों मजदूरों के चल रहे आंदोलनों को आम जनता के संयुक्त आंदोलन में बदलने,अपने रोजी रोटी को कार्पोरेट लूट से बचाने के लिए संकल्प लिया गया । आगामी 23 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी के हत्यारे अजय मिश्रा टेनी को भाजपा द्वारा वंहा से भाजपा द्वारा टिकट देने के खिलाफ, भाजपा को नियंत्रित कर रहे कार्पोरेट- भृष्ट – अपराधिक गठजोङ को बेनकाब करने तथ्य लोकतंत्र को बाहुबल व धनबल के खतरे से बचाने के लिए भारत के सभी ग्रामों में अमर शहीद भगतसिंह के शहादत दिवस को लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है ।

Related Articles

Back to top button